Hide WhatsApp Blue Tick: जानें कैसे छुपाए व्हाट्सएप में ब्लू टिक, किसी को पता नहीं चलेगा की कब पढ़े आप मैसेज
Hide WhatsApp Blue Tick
हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है आज किस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को बताएँगे कि आप सभी व्हाट्सएप में ब्लू टिक को कैसे हाइड कर सकते हैं।
दोस्तों व्हाट्सएप हमारी डेली लाइफ का एक हिस्सा बन गया है। व्हाट्सएप के माध्यम से हम अपनी छोटी बड़ी सभी तरह के काम बड़े ही आसानी तरीके से कर पाते हैं इसके माध्यम से कई चीज आसान तो हो जाती है लेकिन कुछ मामलों में प्राइवेसी पर खतरा भी हो जाता है। कभी-कभी हमें चैटिंग पर इग्नोर करना होता है, तो यह काम बहुत ही मुश्किल हो जाता है। व्हाट्सएप में सबसे ज्यादा परेशान ब्लू टिक करते हैं इसके चलते कई बार लोग चाह कर भी किसी व्यक्ति को इग्नोर नहीं कर पाते हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर आपको कोई मैसेज भेजता है और उसे तुरंत या थोड़ी देर में पढ़ लेते हैं, तो सेंडर को ब्लू टिक दिखने लगता है। जब ये ब्लू टिक दिखने लगता है तो रिसीवर पर बहुत प्रेशर रहता है कि रिप्लाई करना ही है। मगर कई बार हमें चैट में ब्लू टिक ही नहीं दिखाई देता है, जिससे कि हमें यहीं लगता रहता है कि शायद रिसीवर ने मैसेज ही न पढ़ा हो। अगर आपको घंटों किसी की चैट में ब्लू टिक ही न दिखाई दे तो समझ लें कि उसने ब्लू टिक ऑफ कर रखा होगा।
Ration Card 2024 New List PDF: आ गया राशन कार्ड का नया लिस्ट, यहाँ से चेक करें जल्द अपना नाम
अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि आप कैसे ब्लू टिक ऑफ कर सकते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें —
एंड्रॉयड वाले इन स्टेप्स को फॉलो करें :-
- वॉट्सऐप खोलें और स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में मौजूद तीन-डॉट मेनू आइकन पर टैप करें।
- अब ड्रॉपडाउन मेन्यू से Setting को सेलेक्ट करें।
- Settings ऑप्शन में जाकर Privacy पर टैप करें।
- अब Privacy सेक्शन में जाकर ‘Read Receipts’ ऑप्शन पर जाना होगा।
- अब स्विच को टॉगल करके ON कर दें, बस इस तरह एंड्रॉयड पर आपका काम हो गया।
iPhone वाले इस तरीके को अपनाएँ —
- वॉट्सऐप खोलें और स्क्रीन के निचले-दाएँ कोने में स्थित सेटिंग्स आइकन पर टैप करें।
- Settings मेनू में जाकर Privacy सेलेक्ट करें।
- इसके बाद Read Receipt ऑप्शन पर जाकर टॉगल को ऑन कर दें।
ऐसा करके आप दूसरों को यह देखने से रोक देते हैं कि आपने उनके मैसेज पढ़े हैं या नहीं यह ध्यान रखना जरूरी है कि इस प्रोसेस का मतलब ये भी है कि आप यह नहीं देख पाएंगे कि दूसरों ने आपके मैसेज पढ़े हैं या नहीं।
SOME USEFUL LINK
Apply Link | Click Here |
Official Website | Click Here |
Status Check Link | Click Here |
Home Page | Click Here |
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram Group |
Join Now |
Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम अब तक पहुँचाती है। हमारा उद्देश्य शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुँचाना है। जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह से जान सके। इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा|
धन्यवाद !