Honda Activa 6G Scooter: लॉन्च हुई होंडा की 265Km रेंज 2024 की न्यू मॉडल स्कूटर, यहाँ से देखें पूरी जानकारी
Honda Activa 6G Scooter
नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है हमारे एक और नए और शानदार आर्टिकल में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे। जैसा कि आप सभी को पता होगा कि होंडा की इस प्रीमियम स्कूटर में आपको 265 किलोमीटर तक का रेंज दिया जाता है।
होंडा द्वारा पेश की गई इस प्रीमियम स्कूटर में आपको 110 सीसी का पावरफुल इंजन 50 किलोमीटर प्रति लीटर की दमदार माइलेज एवं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए। यदि आप अपने लिए एक अच्छा स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो मैं आप लोगों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बना हुआ होंडा की इस प्रीमियम और तगड़े स्कूटर Honda Activa 6G Scooter का सुझाव दूँगा।
Honda Activa 6G Scooter— Overview
Scooter Name | Honda Activa 6G Scooter |
Mileage | 50 Kmpl |
Fuel Capacity | 5.3 L |
Engine | 110 cc |
Braking Type | Combi Brake System |
Weight | 105 Kg |
Breaks | Drum |
Tyres | Tubeless |
Length | 1833 mm |
Price | ₹70,569 |
लेकिन सबसे पहले आप लोग होंडा द्वारा पेश की गई इस न्यू स्कूटर के सभी फीचर्स एवं कीमत के विषय में जानकारी देता हूँ। यदि होंडा की इस प्रीमियम और तगड़े स्कूटर के वर्तमान भारतीय बाजार में कीमत एवं उस में चल रहे डिस्काउंट की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ाना है।
Gold Price Today: सोना अचानक हुआ सस्ता अभी जानिए 10 ग्राम सोना का ताजा भाव
Honda Activa 6G Scooter Full Features and Specifications
• Engine and Mileage :- होंडा द्वारा पेश की गई इस प्रीमियम न्यू मॉडल Honda Activa 6G Scooter में आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर की दमदार माइलेज दी गई है और वही इस तगड़ी प्रीमियम स्कूटर में 110cc का पावरफुल इंजन दिया जाता है।
• Power and Performance :- होंडा की इस नई पेशकश होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में आपको बेस्ट परफॉर्मेंस देखने को मिल जाएगा और वहीं यदि हम इस प्रीमियम स्कूटर के पावर की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस स्कूटर के इंजन टाइप Fan Cooled 4 Stroke SI इंजन दिया जाता है, जो की मैक्स टॉर्क 8.2Nm 5500 RPM एक सिलेंडर और एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी बेस्ट इंजन दिया गया है।
• Features and Safety :- होंडा द्वारा पेश की गई इस प्रीमियम और तगड़ी स्कूटर में आपको कोंबो ब्रेक सिस्टम, शटल लॉक, सेट ओपनिंग स्विच, स्पीडोमीटर, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, टेकोमीटर, ऑडोमीटर, पास स्विच एवं क्लॉक इत्यादि जिससे कई अन्य फीचर और सेफ्टी दिए गए हैं, जो कि इस स्कूटर को यूनिक बनाने में काफी हद तक सक्षम है।
• Dimensions and Safety :- होंडा द्वारा पेश की गई इस प्रीमियम और तगड़े स्कूटर की कुल लंबाई 1833mm, चौड़ाई 697mm, ऊँचाई 1156mm ग्राउंड क्लीयरेंस 162mm एवं व्हील बेस 1260mm दिया गया है एवं फ्यूल कैपेसिटी 5.3 लीटर के साथ एडिशनल स्टोरेज दिया जाता है।
• Electricals :- होंडा द्वारा पेश की गई इस तगड़े और प्रीमियम हॉस्पिटल में आपको में हेडलाइट, एलईडी, टेल लाइट बल्ब, टर्न सिग्नल, लैंप बल्ब एवं लो फ्यूल इंडिकेटर के साथ दिया जाता है।
• More Features :- होंडा द्वारा पेश किए गए इस तगड़े एवं प्रीमियम स्कूटर में आपको Smart Key, H-Smart, Silent Start With ACG, Engine Start Switch, ESP Technology, Seat Length- 692mm एवं मल्टी फंक्शन यूनिट जैसे कई अन्य फीचर दिए जाते हैं।
Honda Activa 6G Scooter Price in India
Honda द्वारा पेश किए गए इस तगड़े एवं प्रीमियम स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसका एक्स शोरूम प्राइस ₹70,569 रुपए से शुरू है और वहीं यदि हम ऑन रोड प्राइस की बात करें तो यह स्कूटर आपको ₹80,385 रुपए में मिलेगा।
यदि आपका बजट कम है और फिर भी आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो आप ₹2,818 रुपए की प्रति महीने EMI पर इस प्रीमियम एवं शानदार स्कूटर को अपना बना सकते हैं। आप ध्यान दीजिएगा स्कूटर के कलर एवं जगह के हिसाब से इसकी कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है।
SOME IMPORTANT LINK
Apply Link | Click Here |
Official Website | Click Here |
Status Check Link | Click Here |
Home Page | Click Here |
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram Group | Join Now |
Disclaimer:– हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुँचाती है। हमारा उद्देश्य शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुँचाना है। जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह से जान सके इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा। इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा।
धन्यवाद !